लखनऊ के बंथरा और सरोजिनी नगर इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर रैकेट का हुआ खुलासा। एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरी जानकारी।<br /><br />👉 बंथरा और सरोजिनी नगर में चल रहे थे फर्जी कॉल सेंटर<br />👉 एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी<br />👉 फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को बनाया जा रहा था शिकार<br />👉 पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में 9 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार<br />👉 भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल और डिजिटल उपकरण बरामद<br /><br />📌 पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें और चैनल को सब्सक्राइब करें।<br />📢 #LucknowNews #FakeCallCenter #CyberFraud #DCPSouth #PoliceAction #UPPolice #JobScam #SarojiniNagar #Banthra #OnlineFraud